उत्‍तराखंड

महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेसियों ने विधानसभा तक साइकिल रैली निकाल धामी सरकार को घेरा

0

उत्तराखंड मानसून सत्र के दौरान जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सदन में कई विधेयक पारित कर ‘मिशन 22’ के लिए अपने आपको तैयार भी कर रहे हैं. वहीं विपक्षी नेता महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार समेत कई मुद्दों पर विधानसभा में धामी सरकार का घेराव कर रहे हैं. आज मानसून सत्र का चौथा दिन है. गुरुवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह समेत कई कांग्रेसी नेताओं ने साइकिल रैली निकालकर सत्तारूढ़ भाजपा सरकार का सड़क पर भी घेराव किया.

बता दें कि प्रदेश में बढ़ती महंगाई के विरोध में नेता प्रतिपक्ष समेत तमाम कांग्रेसियों ने नेहरू काॅलोनी स्थित चंचल चौक से विधानसभा भवन के मुख्य द्वार तक साइकिल रैली निकाली. रैली के माध्यम से पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के बढ़ते दामों को लेकर सरकार का विरोध किया.

प्रदेश में बढ़ती महंगाई के विरोध में विपक्ष लगातार सवाल खड़े कर रहा है. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि महंगाई से जनता त्रस्त है. पेट्रोल और डीजल के साथ ही रसोई गैस की कीमत लगातार बढ़ रही है. इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक उठाएगी. वहीं दूसरी ओर आज सत्र के चौथे दिन जैसे ही सदन में कार्यवाही शुरू हुई कांग्रेस ने भगवानपुर में मेडिकल कॉलेज की मांग को लेकर भारी हंगामा किया.

विपक्ष के भारी शोरगुल को देखते हुए कुछ देर तक कार्यवाही स्थगित भी करनी पड़ी. बता दें कि प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक ममता राकेश ने यह प्रश्न उठाया था. जिसके बाद धामी सरकार के जवाब से असंतुष्ट कांग्रेस विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version