ताजा हलचल

चीन के मसले को लेकर राहुल गांधी ने सरकार पर कसा तंज, बोले-‘जुमलों की सरकार है, झूठ-ढोंग-दिखावा अपार है’

Advertisement

अभी हाल ही में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा था कि भारत और चीन अपने संबंधों को लेकर ‘‘विशेषतौर पर खराब दौर’’ से गुजर रहे हैं. तो वहीं दूसरी ओर दोनों देशो के बीच द्विपक्षीय व्यापार 10 बिलियन डॉलर से अधिक का हो गया. आंकड़ों के अनुसार, इस साल जनवरी से नवंबर तक दोनों देशों के बीच हुए व्यापार ने 46.4 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी दर्ज की, जिसके बाद व्यापार बढ़कर 114.263 अरब अमेरिकी डॉलर पर पहुंच गया है. भारतीय एक्सपोर्ट में 38.5 फीसदी, जबकि इम्पोर्ट में 49 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. भारत अपने पड़ोसी देश चीन को 26.358 अरब डॉलर का निर्यात करता है. वहीं, चीन से 87.905 अरब डॉलर का सामान आयात करता है. भारत और चीन के बीच व्यापारिक घाटा अब बढ़कर 61.547 अरब अमेरिकी डॉलर पर पहुंच गया है.

इस मसले पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘जुमलों की सरकार है, झूठ-ढोंग-दिखावा अपार है, देश को अब झोला उठने का इंतजार है.’

उन्होंने ने कहा कि ‘कांग्रेस शासन में पड़ोसी देश चीन ने देश की हजार किलोमीटर जमीन पर अतिक्रमण नहीं किया, यदि कांग्रेस शासन में ऐसा होता तो हमारे प्रधानमंत्री बिना डर के सच्चाई स्वीकार करते हुए अपनी जिम्मेदारी के निर्वहन में असफल रहने पर इस्तीफा सौंप देते, लेकिन बीजेपी वाले सच को छिपाने में लगे हैं.’

Exit mobile version