तमिलनाडु के कुन्नूर के पास भारतीय वायुसेना का MI-17V5 हेलिकॉप्टर दुर्घटना का शिकार होने पर सीडीएस की असामयिक मौत से देश के साथ साथ विदेश में भी शोक की लहर है.
सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन पर श्रीलंका के प्रधानमंत्री, भूटान के प्रधानमंत्री और इजराइल के पूर्व प्रधानमंत्री समेत कई दिग्गज हस्तियों ने दुख जताया है.
इजराइल के पीएम नफ्ताली बेनेट ने ट्वीट कर कहा कि “मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उन लोगों के परिवारों के साथ हैं जो भारत में दुखद हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए हैं. उनकी आत्मा को शांति प्राप्त हो. जनरल बिपिन रावत इजरायल के सच्चे नेता और सच्चे दोस्त थे. इस कठिन समय में नरेन्द्र मोदी और भारतीय लोगों को बहुत ताकत.
My thoughts & prayers are with the families of those who perished in the tragic helicopter crash in India.
— Naftali Bennett בנט (@naftalibennett) December 8, 2021
May their souls rest in peace.
General Bipin Rawat was a true leader & true friend of Israel.
Much strength to @narendramodi & the Indian people at this difficult time.
वहीं पाकिस्तान की ओर से भी इस हादसे को लेकर दुख जताया गया है. जनरल नदीम रजा, सीजेसीएससी और जनरल कमर जावेद बाजवा, सीओएएस ने भारत में हुए हेलिकॉप्टर हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और कई अन्य लोगों के बहुमूल्य जीवन गंवाने पर शोक व्यक्त किया है.
General Nadeem Raza, CJCSC & General Qamar Javed Bajwa, COAS express condolences on tragic death of #CDS General #BipinRawat, his wife and loss of precious lives in a helicopter crash in India
— DG ISPR (@OfficialDGISPR) December 8, 2021