देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 71वां जन्मदिन है. देशभर में मोदी के जन्मदिन को ‘सेवा सप्ताह’ के रूप में मनाया जा रहा है. इसके साथ ही उन्हें देश और दुनिया से शुभकामनाये आ रही है. वहीं उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू से लेकर गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राज्यों के मुख्यमंत्रियों समेत विपक्षी दलों के नेता भी उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुभकामनाएं दी. रामनाथ कोविंद ने उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु होने की कामना की.
President Ram Nath Kovind extends wishes to PM Narendra Modi on the occasion of his birthday pic.twitter.com/EBUCuWpXqB
— ANI (@ANI) September 17, 2021
गृह मंत्री अमित शाह ने भी प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाये दी. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि “राष्ट्रसेवा और गरीब कल्याण के प्रति समर्पित देश के सर्वप्रिय नेता प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. मोदी जी के रूप में देश को एक ऐसा नेतृत्व मिला है जिसने लोक-कल्याणकारी नीतियों से वंचित वर्ग को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा और एक मजबूत भारत की नींव रखी.”
इन सब के अलावा आज प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर बीजेपी ने इस दिन को ऐतिहासिक बनाने के लिए अधिकतम कोरोना टीकाकरण का रिकार्ड बनाने का लक्ष्य तय किया है. आज देश भर में बीजेपी कार्यकर्ता एक विशेष अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी टीके के लिए प्रेरित करेंगे ताकि एक दिन में टीकाकरण के सभी पुराने रिकार्ड पीछे छूट जाएं.