त्याग व बलिदान का पर्व मुहर्रम की 10वीं तारीख यौम-ए- आशुरा आज मनाया जाएगा। बता दे इसमें शिया समुदाय की ओर से जुलूस व ताजिए निकालकर हजरत इमाम हुसैन व उनके 72 साथियों को याद किया जाएगा। शिया समुदाय में कर्बला के बलिदानियों का गम मनाने के लिए पुरुष जहां रंग विरंगे लिबास उतारकर काला लिबास धारण करते हैं, वहीं महिलाएं भी इस गम के दिन को मनाती हैं।
वही अंजुमन मोइनुल मोमिनीन के सचिव सिकंदर नकवी ने बताया कि शाम को ईसी रोड स्थित इमामबाड़ा से मातमी जुलूस निकाला जाएगा जो सर्वे चौक, तिब्बती मार्केट, दर्शनलाल चौक होते हुए इनामुल्ला बिल्डिंग पर जाकर समाप्त होगा। इस दौरान ईसी रोड की ओर कोई ट्रैफिक नहीं आएगा। ट्रैफिक को यूकेलिप्टस चौक, बेनी बाजार, सर्वे चौक से यातायात डायवर्ट किया जाएगा।
जुलूस के सर्वे चौक पास करने पर ईसी रोड का यातायात सामान्य किया जाएगा और सर्वे चौक से परेड ग्राउंड की ओर कोई यातायात नहीं भेजा जाएगा। यातायात क्रास रोड से बुद्धा चौक होते हुए जाएगा। इसके बाद परेड ग्राउंड पर रोजगार तिराहा, कांवेंट तिराहा, लैंसीडोन चौक की ओर मोहर्रम का जुलूस जाएगा जिस दौरान जुलूस के सापेक्ष कोई भी यातायात नहीं भेजा जाएगा। इस दौरान यातायात को सर्वे चौक की ओर भेजा जाएगा।
जुलूस लैंसीडोन चौक से दर्शनलाल चौक जाने पर सर्वे चौक का यातायात सामान्य कर दिया जाएगा व लैंसीडोन दर्शनलाल चौक की ओर कोई यातायात नहीं भेजा जाएगा। दर्शनलाल चौक, तहसील चौक, इनामुल्ला बिंल्डिंग की ओर जुलूस जाने पर जुलूस के पीछे कोई यातायात नहीं भेजा जाएगा। जुलूस समाप्त होते ही संपूर्ण यातायात सामान्य कर दिया जाएगा।