उत्‍तराखंड

चारधाम यात्रा की शुरुआत से पहलें एनडीएमए द्वारा आयोजित मॉक ड्रिल पर पहुँचे सीएम धामी

राज्य आपदा परिचालन केंद्र में आयोजित मॉक ड्रिल में सीएम धामी पहुंचे।बैठक में सभी अहम विभागों के सचिव आईटीबीपी, एनडीएमए,समेत आर्मी और बीआरओ के अधिकारी भी मौजूद रहे।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है की इस बार यात्रा की पूर्व से बेहतर तैयारी की गई है, वही राज्य सरकार यात्रियों द्वारा हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा करने व यात्रा में आ रहे यात्रियों का स्वागत करने खुद सीएम जा रहे है इस सवाल का भी सीएम ने जवाब देते हुए कहा है की अथिति देवो भव की भावना से राज्य सरकार काम कर रही है

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की तैयारियां जोरों पर हैं। इसीलिये राज्य सरकार ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि पूरी यात्रा के दौरान व्यवस्थाएं दुरुस्त होनी चाहिये, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े। ऐसे में राज्य सरकार लगातार इस बात पर जोर दे रही है कि चारधाम में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।

Exit mobile version