कुछ दिनों पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान कोविड का शिकार हो गई थीं. तबसे वह घर पर क्वारंटाइन पर ही हैं. लेकिन अब बीएमसी की तरफ से जानकारी आई है कि करीना का ओमिक्रॉन टेस्ट हुआ था लेकिन अच्छी खबर यह है कि उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है.
बता दें कि करीना के अलावा अमृता अरोड़ा , माहीप कपूर , सीमा खान का भी ओमिक्रॉन टेस्ट हुआ था. हालांकि उनकी रिपोर्ट को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं आई है.
करीना ने खुद अपने कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी थी. उन्होंने ट्वीट किया था, ‘मेरी कोविड की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैंने तुरंत खुद को आईसोलेट कर लिया है और सभी सावधानी का ध्यान रखा जा रहा है. मैं उन सभी से रिक्वेस्ट करती हूं जो भी मेरे कॉन्टैक्ट में आए वो प्लीज अपना टेस्ट करवाएं. मेरी फैमिली और स्टाफ का डबल वैक्सीनेशन हुआ है. उनमें से किसी में भी कोई लक्षण नहीं दिखे हैं. मैं ठीक महसूस कर रही हूं.