भारत में ओमिक्रोन वेरिएंट के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. सबसे ज्यादा संक्रमित दिल्ली और महाराष्ट्र जेसे राज्यों से सामने आ रहे हैं. अब तक देश में ओमिक्रोन के 200 मामले सामने आ चुके हैं. दिल्ली में ओमिक्रोन के 54 मामले दर्ज किए गए हैं तो महाराष्ट्र में भी अभी तक 54 मामले दर्ज किए जा चुके हैं.
वहीं दिल्ली और महाराष्ट्र के अलावा सबसे ज्यादा मामलों में तीसरे नंबर पर तेलंगाना है, जहां 20 मामले सामने आए हैं.
यहाँ देखें किस राज्य में कितने केस
- महाराष्ट्र- 54
- दिल्ली- 54
- तेलंगाना- 20
- कर्नाटक- 19
- राजस्थान- 18
- केरल- 15
- गुजरात- 14
- उत्तर प्रदेश- 2
- आंध्र प्रदेश- 1
- चंडीगढ़- 1
- तमिलनाडु- 1
- पश्चिम बंगाल- 1
India has a total of 200 cases of #OmicronVariant so far: Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/zq7AJ0Oqqj
— ANI (@ANI) December 21, 2021