ताजा हलचल

पुरानी यादें ताजा: गांव में आम लोगों की तरह घूमने निकले सीएम योगी ने सभी से की खूब बात, फोटो भी खिंचवाई

0

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उत्तराखंड स्थित अपने पैतृक गांव पंचूर में पाकर लोग फूले नहीं समा रहे हैं. ‌मंगलवार से ही सीएम योगी से मिलने वालों का तांता लगा हुआ है. पंचूर में दूर-दूर से महिलाएं, पुरुष बच्चे हर वर्ग के लोग अपने महाराज के दर्शन करने और मुलाकात के लिए पहुंचे हैं. बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आए हैं. कल सबसे पहले योगी यमकेश्वर पहुंचे थे. यहां उन्होंने अपने गुरु महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण किया. उसके बाद शाम 5 बजे अपने पैतृक गांव पंचूर पहुंचे. यहां सीएम योगी ने 84 साल की मां सावित्री देवी के पैर छूए.

मां ने भी अपने बेटे के सिर पर हाथ रख कर आशीर्वाद दिया. सीएम योगी और मां की मुलाकात का भावुक पल सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियों में बनी हुई है. घर में मुख्यमंत्री ने अपने भाइयों, बहनों, उनके बच्चों और रिश्तेदारों से मुलाकात की। ‌रात घर पर रुकने के बाद आज सुबह मुख्यमंत्री योगी अपने गांव पैदल ही घूमने निकल गए. इस दौरान उन्होंने बचपन की यादें भी ताजा की. गांव में कई लोगों ने योगी को अजय के नाम से भी बुलाया. (बता दें कि योगी आदित्यनाथ का असली नाम अजय कुमार बिष्ट है) गांव में सैर के दौरान बच्चों ने अपने महाराज से खूब बात की और उनके साथ सेल्फी भी ली.

सीएम योगी ने बुजुर्गों, बच्चों और ग्रामीणों से दिल खोल कर बातें भी की. योगी आदित्यनाथ ने किसी को निराश नहीं किया और सभी के साथ फोटो भी खिंचवाई. गांव की गलियों में घूमते हुए योगी आदित्यनाथ अपने बचपन के दिनों में खो गए. उसके बाद मुख्यमंत्री छोटे भाई महेंद्र सिंह बिष्ट के बेटे के मुंडन संस्कार में शामिल हुए. इसके बाद गांव में ही एक सामूहिक भोज आयोजित किया गया. इस भोज कार्यक्रम में सीएम योगी के सभी रिश्तेदार और गांव के लोग भी शामिल हुए. ‌भाजपा के कई बड़े नेता भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने पंचूर पहुंचे हुए हैं. बताया जा रहा है कि सीएम योगी आज रात अपने गांव में रुक सकते हैं. हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है. गुरुवार को वह हरिद्वार में परिसंपत्तियों के बंटवारे में उत्तराखंड के हिस्से में आए अलकनंदा होटल को राज्य को समर्पित करेंगे, जबकि उत्तर प्रदेश के होटल का उद्घाटन करेंगे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहेंगे.

–शंभू नाथ गौतम

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version