ताजा हलचल

यूपी में आज मंत्री पद की शपथ: उप मुख्यमंत्री के लिए केशव प्रसाद मौर्य का नाम हुआ फाइनल

यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 में प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी कर रही भारतीय जनता पार्टी को योगी आदित्यनाथ के रूप में विधायक दल के नेता भी दोबारा मिला है. योगी आदित्यनाथ आज शाम को चार बजे अटल बिहारी वाजपेयी इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मंत्रियों के साथ शपथ लेंगे.

इसके अलाव अन्य मंत्री भी शपथ लेंगे. इनमें दो उप मुख्यमंत्री भी हैं. एक पर तो केशव प्रसाद मौर्य का नाम फाइनल है, दूसरे पर डा. दिनेश शर्मा के बाद अब ब्रजेश पाठक का भी नाम आ गया है. ब्रजेश पाठक डिप्टी सीएम बनाए जा सकते हैं.

मुख्यमंत्री समेत योगी आदित्यनाथ का मंत्रिपरिषद 50 सदस्यीय होगा. बीते दो-तीन दिन में जिन विधायकों का आरटीपीसीआर टेस्ट हुआ है, उनका मंत्री बनना तय है. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में उनको ही मंच पर जाने की इजाजत होगी, जिनका कोरोना टेस्ट हुआ है.

Exit mobile version