Nupur Sharma Controversy: झारखंड हिंसा में दो की मौत, आठ घायल

नुपुर शर्मा की टिप्पणी को लेकर झारखंड के रांची में शुक्रवार को हुई हिंसा में करीब 10 लोग घायल हो गए थे. अब खबर है कि हिंसा के घायलों में शनिवार को दो की मौत हो गई. मृतकों की पहचान मुदस्सिर उर्फ कैफी के रूप में हुई है. वहीं दूसरे का नाम मोहम्मद साहिल है. वहीं अभी भी आठ लोगों को इलाज चल रहा है.

राज्य में भड़की हिंसा के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, यह घटना निश्चित रूप से हमारे लिए चिंता का विषय है. राज्य के लोग संयम बनाए रखें और किसी भी तरह के अपराध में शामिल न हों. सोरेन ने कहा, इस समय हम कड़ी परीक्षा से गुजर रहे हैं, लेकिन हमें धैर्य खोने की आवश्यकता नहीं है.

रांची में हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए पूरे शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है. वहीं रांची में उग्र विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर 11 जून को सुबह 6 बजे तक सभी इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई थीं.

मुख्य समाचार

पीएम मोदी ने स्टालिन सरकार पर साधा निशाना, ‘तमिल भाषा पर गर्व तो हस्ताक्षर अंग्रेजी में क्यों!

प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के रामेश्वरम में...

Topics

More

    Related Articles