उत्‍तराखंड

Chardham Yatra 2023: श्रद्धालुओं की संख्या 26 लाख पार, हेमकुंड में भी पहुंच चुके 56 हजार से ज्यादा तीर्थयात्री

0

चारधाम में आने वाले तीर्थयात्रियों का आंकड़ा 26 लाख पार कर गया है। वहीं, हेमकुंड साहिब में भी 56 हजार से ज्यादा तीर्थयात्री पहुंच चुके हैं। बदरी-केदार मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि केदारनाथ धाम में तीर्थयात्रियों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। तीर्थयात्रियों की संख्या नौ लाख से अधिक पहुंच गई है।

बदरीनाथ धाम में मंगलवार तक 7.80 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने दर्शन कर लिए हैं। सोमवार को 21 हजार तीर्थयात्री केदारनाथ, जबकि 14902 श्रद्धालु बदरीनाथ पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि बदरीनाथ-केदारनाथ पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की कुल संख्या 17 लाख के करीब पहुंच गई है।

गंगोत्री धाम में 4.85 लाख से अधिक और यमुनोत्री धाम में 4.25 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि तृतीय केदार तुंगनाथ में 32 हजार तीर्थयात्री पहुंच चुके हैं। डॉ. गौड़ ने बताया कि प्रत्येक यात्रा में बरसात की आहट होते ही तीर्थयात्रियों की संख्या कम होने लगती है, जो पितृ पक्ष और नवरात्रि के आसपास दोबारा बढ़ जाती है। वर्तमान में बदरीनाथ-केदारनाथ यात्रा निरंतर चल रही है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version