गढ़वाल उत्‍तरकाशी

Love Jihad in Uttarkashi: अब राष्ट्रीय हिंदू संघ ने किया महापंचायत का एलान, जल्‍द घोषित होगी तारीख व समय

0

जिले में लव जिहाद और लैंड जिहाद को लेकर हिंदू संगठनों का आक्रोश थम नहीं रहा। अब राष्ट्रीय हिंदू संघ ने इसको लेकर महापंचायत करने की बात कही है। इससे पुलिस-प्रशासन के समक्ष एक बार फिर चुनौती खड़ी हो गई है। यह एलान सोमवार को संगठन की बैठक में किया गया। हालांकि, संगठन ने महापंचायत की तिथि और समय नहीं बताया।

पुरोला में 26 मई को नाबालिग लड़की को भगाने की घटना सामने आने के बाद पूरे जिले में तनाव की स्थिति बन गई थी। इसको लेकर हिंदू संगठनों और स्थानीय व्यापारियों ने मुस्लिम व्यापारियों के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया था। इस प्रकरण को लेकर 15 जून को पुरोला में आहूत हिंदू संगठनों की महापंचायत पुलिस-प्रशासन की सख्ती के बाद टल गई थी।

इसके बाद यमुना घाटी हिंदू जागृति मंच ने 25 जून को बड़कोट में महापंचायत का एलान कर दिया, लेकिन पुलिस-प्रशासन की सक्रियता के बाद मंच ने कदम पीछे खींच लिए। इससे जिले में लव जिहाद को लेकर उपजा तनाव खत्म होता नजर आने लगा था। लेकिन, अब राष्ट्रीय हिंदू संघ ने महापंचायत का एलान कर पुलिस-प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है।

सोमवार को राष्ट्रीय हिंदू संघ की उत्तरकाशी इकाई की काली कमली धर्मशाला में बैठक हुई। इसमें पुरोला में किशोरी को भगाने की घटना पर असंतोष व्यक्त करने के साथ मतांतरण, लव जिहाद, लैंड जिहाद और बाहरी प्रदेशों से आने वाले व्यक्तियों के सत्यापन को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान संघ के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर सुरेंद्र पाल सिंह ने कहा कि जल्द ही लव जिहाद और लैंड जिहाद को लेकर महापंचायत का आयोजन किया जाएगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version