ताजा हलचल

अब पलक झपकते ही चार्ज होगा फोन: यहाँ पढ़िए स्मार्टफोन को जल्दी चार्ज करने के 5 आसान टिप्स

0

आज के समय में स्मार्टफोन एक जरूरी साधन बन गया है. ऐसे में स्मार्टफोन की चार्जिंग जल्द खत्म हो जाना एक बड़ी समस्या है. जैसे-जैसे फोन पुराना होता जाता है, इसकी बैटरी तेजी से खत्म होने लगती है और हमें बार-बार इसे चार्ज करना पड़ता है. लेकिन अब आपका फ़ोन पलक झपकते ही चार्ज होगा. हम यहाँ बतायेंगे आपको स्मार्टफोन को जल्दी चार्ज करने के 5 आसान टिप्स.

1. इनेबल करें एयरप्लेन मोड
या तो स्मार्टफोन को स्विच ऑफ करके चार्ज करने पर बैटरी जल्दी फुल हो जाती है, या फिर एयरप्लेन मोड (Airplane) ऑन कर सकते हैं. ऐसे में भी फ़ोन जल्दी चार्ज हो जाता है.

2. बंद रखें इंटरनेट, वाई-फाई और लोकेशन
दूसरा तरीका ये है कि अगर फोन में एयरप्लेन मोड ऑन नहीं कर सकते तो लोकेशन, इंटरनेट, वाईफाई और ब्लूटूथ जैसी सेटिंग्स को बंद करके रखें. यह सेटिंग्स भी लगातार फोन की बैटरी को खत्म क्र देती है.

3. बैकग्राउंड ऐप्स को करें बंद
फोन के बैकग्राउंड में चलने वाले एप्स तब भी बैटरी खर्च करते हैं. फोन को चार्जिंग पर लगाने से पहले सभी फालतू ऐप्स को बंद कर दें.

4. वॉल सॉकेट का करें इस्तेमाल
कई बार हम इस स्मार्टफोन को अपने लैपटॉप या किसी और डिवाइस के जरिए यूएसबी से कनेक्ट करके चार्ज करने लगते हैं. लेकिन इससे आपको सही चार्जिंग स्पीड नहीं मिलेगी। फोन को जल्दी चार्ज करना है तो हमेशा चार्जिंग एडेप्टर के जरिए इसे चार्ज करें.

5. ओरिजिनल चार्जर और केबल का ही करें इस्तेमाल
हर स्मार्टफोन की बैटरी कैपेसिटी और इसकी चार्जिंग स्पीड अलग होती है. इसलिए अपने स्मार्टफोन को हमेशा फोन के साथ आने वाले चार्जिंग एडेप्टर और केबल से ही चार्ज करें. किसी दूसरे चार्जर का इस्तेमाल करना बैटरी के लिए नुकसानदायक है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version