उत्‍तराखंड

अब केदारनाथ में नहीं होगा प्लास्टिक का इस्तेमाल, कागज के दोने में दिया जाएगा प्रसाद

0

इस साल से उत्तराखंड के केदारनाथ में दर्शन को आने वाले तीर्थ यात्रियों को प्लास्टिक के बजाय कागज के दोने में प्रसाद उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि धाम में कम से कम कूड़ा एकत्र हो।
बता दे कि प्लास्टिक के उपयोग पर रोक लगाने के लिए प्रसाद बनाने वाले महिला स्वयं सहायता समूहों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। साथ ही प्रसाद की गुणवत्ता जांचने के लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारी की ओर से व्यवस्था भी की जाएगी।

इसी के साथ केदारनाथ धाम के कपाट आगामी 25 अप्रैल को खोले जाने हैं। बुधवार को केदारनाथ यात्रा की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्यों के साथ विभागीय अधिकारियों की बैठक ली।

इस दौरान उन्होंने तीर्थ यात्रियों के लिए एक समान और गुणवत्तायुक्त प्रसाद की व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही इसके लिए उन्होंने श्री केदारनाथ महाप्रसादम स्वायत्त सहकारी संघ में महिला स्वयं सहायता समूहों के पंजीकरण के निर्देश दिए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version