देश के कई राज्यों में डेंगू का कहर जारी है. अब इसमें हरियाणा भी शामिल हो गया है. हरियाणा में डेंगू के बढ़ते मामलों ने पिछले 7 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 2015 के बाद पहली बार डेंगू के केसों की संख्या 10 हजार पार पहुंच गई है. वहीं फतेहाबाद, पंचकूला, हिसार, समेत कुल सात जिले डेंगू के हॉटस्पॉट बने हैं.
साल 2015 में जहां 9921 केस दर्ज किए थे तो वहीं इस साल 2021 में 10 केस सामने आए हैं. वहीं 2016 में 2994, 2017 में 4550, 2018 में 1936 केस सामने आए थे. वहीं साल 2019 में 1207 डेंगू के केस दर्ज किए गए और साल 2020 में 1377 केस सामने आए थे.
प्रदेश में रोजाना 500 लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं, वहीं अब तक कुल 80814 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. इसी बीच इस साल प्रदेश में 4 लोगों की डेंगू से जान जा चुकी है. इनमें पंचकूला, फतेहाबाद, हिसार और नूंह में एक एक मरीज की मौत दर्ज की गई है.