ताजा हलचल

अब 6 से 12 साल तक के बच्चों को भी कोरोना टीका लगाने की दी गई मंजूरी

Advertisement

देश में चौथी लहर की आशंका को देखते हुए अब केंद्र सरकार ने 6 से 12 साल तक के बच्चों को वैक्सीन लगाने की मंजूरी दे दी है.

बता दें कि कई दिनों से देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी के साथ बढ़ रही है. इसी को लेकर मंगलवार को भारत के औषधि महानियंत्रक ने 6-12 साल के बच्चों के लिए भारत बायोटेक के कोवैक्सिन को इमरजेंसी यूज की मंजूरी दे दी है.

यह फैसला ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी की मीटिंग के बाद आया है, जिसमें भारत बायोटेक से कोविड-19 वैक्सीन कोवैक्सिन को 2-12 साल की उम्र के बच्चों को लगाने के लिए डेटा मांगा गया था.

बता दें कि फिलहाल 12-14 साल के बच्चों को कॉर्बेवैक्स वैक्सीन दी जा रही है. 15-18 साल के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन इस साल 3 जनवरी से शुरू हुआ है। उन्हें कोवैक्सिन का डोज दिया जा रहा है.

Exit mobile version