ताजा हलचल

अब सिर्फ ‘कांग्रेस’ नहीं ‘इंडियन नेशनल कांग्रेस’ कहिए: कांग्रेस पार्टी

कांग्रेस पार्टी ने अब अपनी रणनीति में खास बदलाव किए हैं. खबर है कि पार्टी अब कांग्रेस के बजाए ‘इंडियन नेशनल कांग्रेस’ या भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कहलाना पसंद कर रही है. खास बात है कि पार्टी ने राजस्थान के उदयपुर में आयोजित चिंतन शिविर के दौरान बड़े बदलाव की घोषणा की थी.

सूत्रों ने बताया, ‘पार्टी इसके जरिए यह संदेश देना चाहती है कि कांग्रेस भारतीय है, कांग्रेस में भारतीयता है और पार्टी नेशनल कांग्रेस है जिसने आजादी की लड़ाई लड़ी थी.’

खबर है कि पार्टी ने यह बदलाव इसलिए किए हैं, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस के राष्ट्रवाद पर सवाल उठा रहे हैं. साथ ही कांग्रेस नेतृत्व की भारतीयता पर सवाल उठाए जा रहे हैं. ऐसे में यह दोहराना जरूरी है कि कांग्रेस पार्टी भारतीय है और कांग्रेस का नेतृत्व भी भारतीय है.

Exit mobile version