उत्‍तराखंड

अब रोप वे से होगा ऋषिकेश से नीलकंठ तक का आरामदायक सफर, पार्वती मंदिर तक बनाए जाएंगे चार स्टेशन

0

उत्तराखंड में अब नीलकंठ महादेव आने वाले पर्यटकों को निकट भविष्य में रोमांच के साथ ही आरामदायक सफर का आनंद मिल सकेगा। मंत्रिमंडल ने इसके लिए ऋषिकेश से नीलकंठ महादेव मंदिर तक पीपीपी मोड पर रोपवे बनाने को मंजूरी प्रदान कर दी है।

इस रोपवे की डीपीआर तैयार हो गई है। उम्मीद है कि दो साल के भीतर यह रोपवे तैयार हो जाएगा। वही मंगलवार को आवास विभाग ने मंत्रिमंडल की बैठक में रोपवे का विषय रखा। बताया गया कि इस रोप वे की कुल लंबाई 6585 मीटर, यानी तकरीबन 6.5 किमी होगी। इसमें 465 करोड़ रुपये का व्यय आना संभावित है। इस रोपवे में चार स्टेशन बनाए जाएंगे।

इसका पहला स्टेशन आइएसबीटी ऋषिकेश, दूसरा स्टेशन, त्रिवेणी घाट, तीसरा स्टेशन नीलकंठ महादेव मंदिर और चौथा स्टेशन पार्वती मंदिर होगा। यह रोपवे 30 वर्षों के लिए पीपीपी मोड पर दिया जाएगा। इसका जिम्मा मेट्रो कारपोरेशन को दिया गया है। यही कारपोरेशन देहरादून में नियो मेट्रो का कार्य कर रहा है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version