नोएडा पुलिस का बड़ा एक्शन, नोएडा के सारे स्पा सेंटर बंद करवाए, जानें पूरा मामला

यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले में फिलहाल अब कोई भी स्पा और मसाज सेंटर नहीं रहेगा. यह फैसला नोएडा पुलिस कमिश्नरेट ने किया है. पुलिस कमिश्नर के आदेश पर फौरी तौर पर जिले के सभी स्पा सेंटर को बंद करा दिया गया है.

इन सभी स्पा सेंटर की नए सिरे से जांच-पड़ताल की जाएगी. कोई मालिक बिना पड़ताल प्रक्रिया पूरी हुए स्पा सेंटर खोलेगा, तो संबंधित थाना और चौकी प्रभारी को दोषी माना जाएगा.

बताया जा रहा है कि गौतमबुद्ध नगर में आए दिन शॉपिंग मॉल में, बड़े-बड़े कॉन्प्लेक्स में स्पा और मसाज पार्लर की आड़ में जिस्मफरोशी का कारोबार चल रहा था. पिछले कई दिनों से लगातार पुलिस की छापेमारी में ऐसे कई गिरोह सामने आए. जिसके बाद अब यह फैसला लिया गया है कि फिलहाल जिले में कोई भी स्पा और मसाज सेंटर नहीं चलेगा.

हालांकि, कई स्पा सेंटर ऐसे भी हैं जहां शुद्ध रूप से स्पा थेरेपी, मसाज थेरेपी का उपयोग चिकित्सीय ढंग से किया जा रहा है. लेकिन ज्यादातर स्पा सेंटर में यह देखने को मिला है कि वहां मसाज पार्लर के आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा चलाया जा रहा था. वेव मॉल, सेक्टर 12, सेक्टर 22 और शनिवार को शो-प्रिक्स मॉल में स्थित स्पा सेंटर में जिस्मफरोशी के धंधे का पर्दाफाश हुआ था.

नोएडा के एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि फिलहाल सभी स्पा सेंटरों को बंद करा दिया गया है. एसीपी और थाना प्रभारियों को सख्ती से इसका पालन कराने के लिए कहा गया है. अब नए सिरे से स्पा सेंटर की जांच पड़ताल के बाद ही उन्हें खोलने की इजाजत दी जाएगी.

एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि स्पा सेंटर में अवैध कारोबार रोकने के लिए पुलिस अपने स्तर पर एक नियमावली बना रही है. इसके नियम अनुसार स्पा सेंटर के दरवाजे पूरी तरह बंद नहीं होंगे, ट्रांसपेरेंट पर्दे होंगे, शीशे लगे होंगे जो कि पारदर्शी होंगे.

मुख्य समाचार

कुम्भ नगरी खेल नगरी के रूप में भी पहचानी जाएगी: सीएम धामी

हरिद्वार| शुक्रवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने...

ओलंपिक में योग अभियान, उत्तराखंड से चढे़गा परवान

ओलंपिक में योग को शामिल करने की मुहिम अब...

चार धाम में अवस्थापना सुविधाओं की दिशा में किये जाएं प्रयास: सीएम धामी

बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में अवस्थापना सुविधाओं के...

Topics

More

    कुम्भ नगरी खेल नगरी के रूप में भी पहचानी जाएगी: सीएम धामी

    हरिद्वार| शुक्रवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने...

    ओलंपिक में योग अभियान, उत्तराखंड से चढे़गा परवान

    ओलंपिक में योग को शामिल करने की मुहिम अब...

    चार धाम में अवस्थापना सुविधाओं की दिशा में किये जाएं प्रयास: सीएम धामी

    बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में अवस्थापना सुविधाओं के...

    अब स्पैम मैसेज नहीं करेंगे परेशान, ट्राई ने निकाला ये हल

    अगर आप स्‍पैम मैसेज से परेशान रहते हैं तो...

    Related Articles