सीएम त्रिवेंद्र रावत से मिलने नहीं पहुंचा कोई विधायक, घर पर जुटी समर्थकों की भीड़, नारेबाजी

उत्‍तराखंड में सियासी हलचल काफी तेज हो गई है। इस बीच सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत दिल्‍ली से देहरादून लौट आए हैं। मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे वह देहरादून पहुंचे लेकिन हैरानी की बात यह रही कि जौलीग्रांट एयरपोर्ट से लेकर घर तक कोई विधायक उनसे मिलने नहीं पहुंचा।

उधर, सीएम हाउस पर सुबह से ही त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थकों की भीड़ जुटी है। बीच-बीच में सीएम आवास से समर्थकों की नारेबाजी भी सुनाई पड़ रही है। 

सीएम की मौजूदगी में समर्थकों ने उनके जिंदाबाद और ‘आप संघर्ष करो, हम आपके साथ हैं’ के नारे लगाए। हालांकि समर्थकों के चेहरे पर काफी मायूसी दिख रही है। नारेबाजी करते समर्थकों के बीच सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत खामोश खड़े नज़र आए।

एयरपोर्ट पर भी सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किसी से कोई बात नहीं की। वह खुद भी किसी से बात करने से बचते रहे। एयरपोर्ट से वह सीधे सीएम आवास गए। इस दौरान रास्‍ते में उनका विधानसभा क्षेत्र डोईवाला भी पड़ा।

सीएम आज शाम चार बजे के करीब राजभवन जाकर राज्‍यपाल बेबी रानी सिंह से मुलाकात कर सकते हैं। इसके पहले वह तीन बजे प्रेस कांफ्रेंस कर सकते हैं। प्रेस कांफ्रेंस के बारे में थोड़ी देर पहले पार्टी प्रवक्‍ता मुन्‍ना सिंह चौहान ने जानकारी दी।

उन्‍होंने कहा कि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत हर मुद्दे पर जवाब देंगे। उधर, उत्‍तराखंड में मुख्‍यमंत्री पद की दौड़ भी तेज हो गई है। इस दौड़ में राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, नैनीताल से लोकसभा सांसद अजय भट्ट और मंत्री सतपाल महाराज का नाम सबसे आगे चल रहा है।

मुख्य समाचार

राशिफल 23-12-2024: आज राशियों पर रहेगी शिवजी की विशेष कृपा

मेष राशि-मेष राशि वालों के ऊपर आज शिव जी...

सीएम धामी ने किया 188.07 करोड़ की 74 योजनाओं का लोकर्पण और शिलान्यास

रविवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कनक चौक,...

पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यानी रविवार को कुवैत...

Topics

More

    राशिफल 23-12-2024: आज राशियों पर रहेगी शिवजी की विशेष कृपा

    मेष राशि-मेष राशि वालों के ऊपर आज शिव जी...

    पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यानी रविवार को कुवैत...

    सीबीएसई जल्द जारी करेगा सीटेट की प्रोविजनल आंसर की

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही अपनी आधिकारिक...

    Related Articles