बद्रीनाथ राजमार्ग पर अब रात को वाहनों की No Entry, जानें क्या रहेगी टाइमिंग

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर तोताघाटी में पहाड़ कटिंग का कार्य किये जाने से आगामी 31 मार्च तक सायं छह बजे से सुबह पांच बजे तक यातायात पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। जिलाधिकारी टिहरी और एसएसपी ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। थाना देवप्रयाग, कीर्तिनगर और मुनिकीरेती को सायं छह बजे से सुबह पांच बजे तक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बन्द किये जाने के निर्देश दिये गए हैं।

एनएच पीडब्ल्यूडी श्रीनगर द्वारा 10 मार्च को तोताघाटी के दो किमी.क्षेत्र में पहाड़ी कटान हेतु 45 दिनों तक यातायात पूरी तरह बन्द किये जाने की जरूरत बताते जिला प्रशासन से अनुमति मांगी गयी थी। पहले भी यहां पहाड़ी कटान के लिए हाईवे काफी महीनों के लिए बंद किया गया था।

इस संबंध में एसडीएम कीर्तिनगर द्वारा भी सुरक्षा के मद्देनजर सायं छह से सुबह पांच बजे तक हाईवे पर यातायात पूरी तरह बन्द किये जाने की रिपोर्ट प्रशासन को सौंपी थी।

जिलाधिकारी और एसएसपी टिहरी द्वारा शुक्रवार को आदेश जारी करते तोताघाटी में पहाड़ी कटिंग के मद्देनजर सायं छह से सुबह पांच तक 11घण्टे यातायात बन्द रखने के आदेश दिये जाने के अलावा दिन में भारी वाहनों पर पूरी तरह से रोक लगाए जाने, एनएच द्वारा संकरे और निर्माणाधीन जगहों पर कार्मिकों की तैनाती करने के आदेश जारी किये गए है।

आगामी 31 मार्च को एसडीएम, एनएच सहित भू वैज्ञानिकों, जिला टास्क आदि की रिपोर्ट के बाद यातायात सुचारु किये जाने के आदेश दिये हंै। एसएसपी टिहरी द्वारा पुलिस को हाईवे बंद रहने के दौरान सभी वाहनों को डायवर्ट रूट से भेजने के आदेश दिये गए हैं।

मुख्य समाचार

रुद्रांक्श पाटिल ने आईएसएसएफ विश्व कप में 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता

​भारतीय निशानेबाज रुद्रांक्श पाटिल ने अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स...

वक्फ अधिनियम पर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में भारी हंगामा, एनसी और बीजेपी आमने-सामने

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में वक्फ (संशोधन) अधिनियम 2025 को लेकर...

Topics

More

    रुद्रांक्श पाटिल ने आईएसएसएफ विश्व कप में 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता

    ​भारतीय निशानेबाज रुद्रांक्श पाटिल ने अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स...

    Related Articles