आतंकवादियों और ड्रग तस्करों के बीच पनपते सांठगांठ के खिलाफ बड़ा एक्शन हुआ है. एनआईए यानी राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने भारत और विदेशों में स्थित आतंकवादियों, गैंगस्टरों और मादक पदार्थों (ड्रग्स) के तस्करों के बीच उभरते नेक्सस को खत्म करने के लिए आज यानी मंगलवार को पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में कई ठिकानों पर छापेमारी की.
एनआईए की यह रेड दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और पंजाब में 40 से अधिक अलग-अलग ठिकानों पर चल रही है, जिसमें कईं टीमें शामिल हैं. हालांकि, अब तक इसमें गिरफ्तारी या जब्ती को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. इससे पहले 14 अक्टूबर को जांच एजेंसी एनआईए ने ड्रोन डिलीवरी मामले में जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले सहित कई स्थानों पर तलाशी ली थी.
एनआईए के मुताबिक, इस मामले में अब तक किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है. पिछले नौ महीनों में सुरक्षा बलों ने पड़ोसी देश पाकिस्तान से भारतीय क्षेत्र में 191 ड्रोन के अवैध प्रवेश को देखा है, जो देश में आंतरिक सुरक्षा के मामले में बड़ी चिंता पैदा करता है. माना जा रहा है कि आतंकवादी ड्रग्स तस्करों के साथ मिलकर देश में साजिश रच रहे हैं, जिसके खिलाफ एनआईए ने यह एक्शन लिया है.
-गैंगस्टर और ड्रग तस्करी का कनेक्शन
-गैंगस्टरों का अलग-अलग राज्यों में फैलता जाल
-आतंकियों और ड्रग तस्करी का कनेक्शन