कोरोना का नया वेरिएंट: अफ्रीकी देशों में ओमिक्रॉन के मिल रहे हैं सबसे ज्यादा मरीज

बता दें कि सबसे अधिक दक्षिण अफ्रीकी देशों में इस नए ओमिक्रॉन के मरीज सामने आ रहे हैं. अब ओमिक्रॉन से नई लहर का खतरा है, क्योंकि यह डेल्टा से 7 गुना तेजी से फैल रहा है. यही नहीं, यह तेजी से म्यूटेट भी हो रहा है. पकड़ में आने से पहले ही इसमें 32 म्यूटेशन हो चुके हैं.

इसे देखते हुए यूरोपीय यूनियन के सभी 27 देशों ने 7 अफ्रीकी देशों से उड़ानों पर रोक लगा दी है. इधर, भारत में नए वेरिएंट का कोई केस नहीं मिला है. फिर भी सिंगापुर, मॉरीशस समेत 12 देशों से आने वाले यात्रियों की गहन जांच होगी. कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (B.1.1.529) की शुरुआती रिपोर्ट्स बेहद चौंकाने वाली हैं.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने इसे वेरिएंट ऑफ कन्सर्न बताया है. दक्षिण अफ्रीका के 3 प्रांतों में रोज मिलने वाले 90% केस इसी वेरिएंट के हैं, जो 15 दिन पहले सिर्फ 1% थे. वैज्ञानिकों को यही बात सबसे ज्यादा डरा रही है. क्योंकि, अभी तक सबसे तेजी से फैलने वाला वेरिएंट डेल्टा था, जिससे दुनिया में तीसरी लहर आई थी.

फिलहाल भारत में अभी इस नए वेरिएंट का कोई केस सामने नहीं आया है. लेकिन राज्य सरकारों की चिंता बढ़ा दी है. गुजरात सरकार ने अपने एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले लोगों के लिए आरटीपीसी आर टेस्ट अनिवार्य कर दिया है.

मुंबई में भी बीएमसी ने बैठक बुलाई. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपील की है कि कोरोना के नए वेरिएंट से प्रभावित देशों की फ्लाइट्स पर रोक लगाई जाए‌. इस वेरिएंट को लेकर कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने भी चिंता जताई है. दूसरी ओर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोरोना के नए ‘ओमिक्रॉन’ को लेकर शनिवार को प्रदेश वासियों से अपील करते हुए कहा कि कोविड गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करें. मुख्यमंत्री धामी ने लोगों से अपील की है कि जिन लोगों का अभी दूसरा टीका नहीं लगा है, समय होते ही टीकाकरण करा लें.

मास्क का उपयोग जरूर करें एवं एक दूसरे से उचित दूरी बनाए रखें. मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव, डीजीपी एवं सचिव स्वास्थ्य को कोरोना के नए वेरिएंट की दृष्टिगत कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर का पालन सुनिश्चित कराने एवं सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कराने के निर्देश दिए.

–शंभू नाथ गौतम

मुख्य समाचार

राशिफल 24-11-2024: आज सूर्यदेव की कृपा से चमकेगा इन राशियों का भाग्य

मेष (Aries)-:आज आपको अपनी स्किल्स और मेहनत के दम...

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजे: महायुति में जश्न, ईवीएम का रोना रो रहा विपक्ष

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभी तक महायुति का शानदार...

Topics

More

    Related Articles