ताजा हलचल

लंदन में नए प्रकार का कोरोना वायरस का खौफ, गहलोत-केजरीवाल बोले- बैन हों फ्लाइट्स

एक ओर कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीन आने की उम्मीद जगी है तो दूसरी ओर कोरोना के एक नए प्रकार ने चिंता बढ़ा दी है. ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन सामने आया है, जो काफी खतरनाक है. इसके बाद यूरोप के कई देशों ने यूके जाने वाली फ्लाइट पर रोक लगा दी है. अब भारत में भी ऐसी ही मांग उठने लगी है.

सोमवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मसले पर ट्वीट किया.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मसले पर ट्वीट किया है. केजरीवाल ने लिखा कि यूनाइटेड किंगडम में कोरोना के नए स्ट्रेन से हलचल है और वो सुपर स्प्रेडर की तरह काम कर रहा है. ऐसे में भारत सरकार को यूके की सभी फ्लाइट बैन करनी चाहिए.

Exit mobile version