ताजा हलचल

पंजाब में नए अस्पताल-स्कूल बनाए जाएंगे: केजरीवाल का नया ऐलान

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल

पंजाब में विधानसभा चुनाव की तारीख आगे बढ़ गई है. इसी बीच आम आदमी पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी बीच AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के हित में एक ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि ‘पंजाब में इंडस्ट्री वापस आएगी, नई इंडस्ट्री खोली जाएगी, नए स्कूल और नए अस्पताल बनाए जाएंगे. हमने दिल्ली में ये करके दिखाया है.’

उन्होंने पंजाब कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘कांग्रेस ने पंजाब में 26 साल और बादल जी ने 19 साल राज किया, इन्होंने पंजाब को बर्बाद कर दिया. घर-जमीन बेचकर 20-25 लाख रुपए इकट्ठा करके नौजवान पंजाब छोड़कर विदेश जाने पर मजबूर हैं, तो फिर पंजाब का क्या होगा? हम ये नहीं होने देंगे. AAP की सरकार बनेगी तो सरकारी नौकरी में भ्रष्टाचार खत्म करेंगे.’

पंजाब में विधानसभा चुनाव सभी 117 सीटों पर एक चरण में 20 फरवरी को मतदान होगा. वहीं वोटों की गिनती 10 मार्च को की जाएगी. उम्मीदवारों को सुविधा ऐप के जरिए ऑनलाइन नामांकन की भी सुविधा दी गई है.’

Exit mobile version