कुमाऊं अल्‍मोड़ा

उत्तराखंड में स्कूल बसों के लिए नई गाइडलाइन जारी, इन नियमों को तोड़ने पर सीज होगी बस

0

उत्तराखंड में स्कूल बसों को लेकर सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है.

दरअसल उत्तराखंड में आए दिन बस हादसे हो रहे हैं. ऐसे में परिवहन विभाग ने बच्चों की सूरक्षा को ध्यान में रखा है और सभी स्कूलों को एडवाइजरी जारी कर दी है. विभाग की ओर से जारी गाइड-लाइन में चालकों को लेकर नियम कड़े किए गए हैं. इन नियमों को प़ना और जानना हर अभिभावक के लिए जरूरी है.

यहाँ पढ़ें क्या है नियम

  1. बस चालक को न्यूनतम पांच साल का भारी वाहन चलाने का अनुभव होना जरूरी.
  2. चालक का पुलिस सत्यापन अनिवार्य.
  3. यदि चालक का एक बार ओवरस्पीड, खतरनाक ढंग या फिर शराब पीकर वाहन चलाने में चालान हुआ है तो ऐसा चालक प्रतिबंधित रहेगा.
  4. अगर चालक का परिवहन नियम तोडऩे पर पूर्व में दो बार चालान हुआ है तो स्कूल बस चलाने के लिए अयोग्य.
  5. परिचालक की योग्यता केंद्रीय मोटरयान नियमावली के अनुसार होनी अनिवार्य.
  6. बिना योग्य परिचालक के कोई स्कूल बस का संचालन नहीं करेगा.
  7. स्कूल वाहन निर्धारित गति पर संचालित किए जाएं. स्पीड गर्वनर अनिवार्य.
  8. जिन वाहन का उपयोग छात्राओं को ले जाने में होता है, उसमें महिला सहायक का होना अनिवार्य.
  9. सुरक्षा के लिए बंद दरवाजा अनिवार्य. खुले दरवाजे वाले वाहन प्रतिबंधित.
  10. निर्धारित संख्या से अधिक छात्र बैठाना प्रतिबंधित व स्कूल बैग रखने की समुचित व्यवस्था होना अनिवार्य.
  11. वाहन में फर्स्‍ट एड बाक्स व अग्नीशमन यंत्र होना अनिवार्य.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version