एक नज़र इधर भी

दिल्ली में लागू हुई नई आबकारी नीति, अब 21 वर्ष के युवा भी पी सकेंगे शराब

Advertisement

शराब के शौकीन लोगों के लिए दिल्ली सरकार ने खुशियों का पिटारा खोला है. सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में नई आबकारी नीति लागू करने की घोषणा की है. नई आबकारी नीति के तहत अब शराब की बिक्री पूरी तरह निजी हाथों में चली जाएगी. और सभी सरकारी खुदरा दुकानें बंद रहेंगी.

इसके तहत राजधानी को 32 जोन में बांटकर प्रत्येक जोन में 26-27 दुकानें संचालित की गयी. हर इलाके में आसानी से शराब उपलब्ध हो, इसके लिए दिल्ली के 272 वार्ड को जोन में विभाजित किया. एक जोन में आठ से नौ वार्ड शामिल हैं और हर वार्ड में अनिवार्य तौर पर तीन से चार दुकानें खुलेंगी.

आबकारी विभाग की तरफ से कहा गया है कि “सभी दुकानों को खोलने की तैयारी है. लाइसेंस हासिल करने वाली फर्मों ने पूरी तैयारी कर ली है.”

बता दें कि इससे पहले दिल्ली में शराब पीने की कानूनी उम्र सीमा 25 वर्ष थी.

Exit mobile version