देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलो के बीच उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले के विधायक जयमंगल कनौजिया ने लापरवाही की हदे पार कर दी है. असल में कनौजिया चार दिन पहले ही कोविड पॉजिटिव हुए थे और उसके बावजूद वह गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर में जाकर सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर आये और मंदिर के दर्शन भी किए. ऐसे में उनके खिलाफ कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया है.
डीएम सत्येंद्र कुमार के निर्देश पर नगर ईओ आलोक कुमार सिंह ने बीजेपी विधायक के खिलाफ सदर कोतवाली में महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है. जिसके बाद उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं. असल में सोशल मीडिया में बीजेपी विधायक जयमंगल कनौजिया की तस्वीर वायरल हुई थी और इसके बाद लोगों ने उनके घूमने पर सवाल उठाए थे. जिसके बाद मामला तूल पकड़ने के बाद जिलाधिकारी के आदेश के बाद उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.
जानकारी के मुताबिक कोविड के लक्षण आने के बाद उनका टेस्ट कराया गया था और 14 जनवरी को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. वहीं 15 जनवरी को एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई. जिसमें विधायक के साथ कई लोग खड़े हैं और इसकी जांच जिला प्रशासन ने कराई. जिसके बाद उनके खिलाफ कार्यवाही की गई है. हालांकि विधायक दावा कर रहे थे कि वह ठीक हो गए हैं.