उत्‍तराखंड

NCDC देहरादून द्वारा प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना पर उधमसिंह नगर में जिला स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

0

राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम के क्षेत्रीय निदेशालय देहरादून द्वारा उत्तराखंड राज्य के उधमसिंह नगर के लिए दिनांक 25 फरवरी 2022 को भारत सरकार के प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना पर एक दिवसीय जागरूकता-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न मत्स्य पालन समितियों और मत्स्य पालकों द्वारा लगभग 95 की संख्या में सक्रिय प्रतिभागिता की गई.
पंतनगर के मत्स्य विज्ञान महाविद्यालय के प्रागंण में आयोजित यह कार्यक्रम महाविद्यालय के डीन, डॉ. प्रो. आर. एस. चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ संकाय के अतिरिक्त राज्य के मत्स्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित रहे.

वहीं दीपा श्रीवास्तव, क्षेत्रीय निदेशक, एनसीडीसी देहरादून द्वारा निगम के संक्षिप्त परिचय के साथ पीएमएमएसवाई योजना के विशेष आयामों की जानकारी प्रदान की गयी. कार्यक्रम के तहत ”बेहतरीन मत्स्य पालन में नवीन तकनीकी का प्रयोग” पर एक तकनीकी सत्र का सुसाध्य डॉ. प्रो. आशुतोष मिश्रा द्वारा किया गया. कार्यक्रम में राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना पर एक लघु फिल्म भी दिखाई गई.

आपको बता दें कि कार्यक्रम का संचालन जयश्री, निजी सहायक द्वारा किया गया तथा अमित कुमार निगम, उप निदेशक, एनसीडीसी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version