उत्‍तराखंड

दुखद: नहीं रहे उत्तराखंड के प्रतिभाशाली कलाकार नवीन सेमवाल

हाल ही में उत्तराखंड के म्यूजिक इंडस्ट्री को एक बड़ा झटका लगा था जब पॉपुलर म्यूजिक डायरेक्टर गुंजन डंगवाल का निधन हुआ था. इस दुःखभरी खबर से उत्तराखंडवासी उभरे ही नहीं थे कि दोबारा से एक बड़ा झटका लग गया है. बता दें कि बामणी जैसे सुपरहिट गढ़वाली गाने में अपनी आवाज देने वाले प्रसिद्ध गायक, रंगकर्मी नवीन सेमवाल का मंगलवार सुबह आकम्सिक निधन हो गया है.

उनकी आकम्सिक निधन से उत्तराखंड में शोक की लहर है, हर कोई निशब्द है, स्तब्ध है.

नवीन सेमवाल की शुरुआती तबीयत बिगड़ने पर उन्हें उनके निवास स्थान रुद्रप्रयाग में स्थित राजकीय अस्पताल ले जाया गया, जिसके बाद उनकी तबीयत में सुधार ना देखते हुए उन्हें देहरादून के अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. रुद्रप्रयाग जनपद के निवासी नवीन सेमवाल पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे. मंगलवार को मात्र 44 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली.

Exit mobile version