औली में राष्ट्रीय शीतकालीन खेल बर्फ की कमी के कारण रद कर दिए गए है. फरवरी के अंतिम सप्ताह में औली राष्ट्रीय शीतकालीन खेल का आयोजन होना था लेकिन मौसम की बरूखी के कारण सर्दी में शुरू से ही बर्फ कम पड़ी।
फरवरी के अंत तक इंतज़ार करने तक पर भी जब बर्फ पड़ने की सम्भावना कम हो गयी तो आखिरकार राष्ट्रीय शीतकालीन खेलो को रद करना पड़ा।
राष्ट्रीय शीतकालीन खेल रद न हो इसके लिए गढ़वाल मंडल विकास निगम ने कृत्रिम बर्फ बनाने का प्रयास किया,लेकिन अधिक गर्मी पड़ने के कारण यह प्रयास विफल हो गया.
शीतकालीन खेलो की सर्वोच्च संस्था स्की एंड स्नोबोर्ड ऑफ़ इंडिया के महासचिव रूपचन्द्र नेगी ने बताया की औली में स्कीइंग एंड स्नोबोर्ड का आयोजन होना था लेकिन बर्फ की कमी के कारण खेल रद करने पड़े है।
अब जम्मू-कश्मीर करेगा मेज़बानी
अब राष्ट्रीय शीतकालीन खेलो की मेजबानी की जिम्मेदारी जम्मू कश्मीर विंटर खेल संघ को दी जा रही है