ताजा हलचल

यूपी के मदरसों में राष्ट्रगान हुआ अनिवार्य, मदरसा बोर्ड ने जारी किया आदेश

उत्तर प्रदेश सरकार ने मदरसों को लेकर बड़ा फैसला किया है. सभी निजी व सरकारी स्‍कूलों की तरह ही अब उत्‍तर प्रदेश के सभी मदरसों के लिए राष्‍ट्रगान अनिवार्य कर दिया गया है. अब राज्य के मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त और गैर-सहायता प्राप्त मदरसों में छात्रों को कक्षाएं शुरू होने से पहले राष्ट्रगान गाना अनिवार्य होगा. गुरुवार को उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद ने इसकी घोषणा की है.

बता दें कि मदरसा शिक्षा परिषद के अध्यक्ष डॉ. इफ्तिखार अहमद जावेद की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई बैठक मदरसों को लेकर बड़े किए गए हैं. जिसमें नए सत्र से कक्षाओं के शुरू होने से पहले राष्ट्रगान भी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक डॉ जावेद ने बताया कि बोर्ड के रजिस्ट्रार जल्द ही एमटीईटी को लेकर सरकार को प्रस्ताव भेजेंगे. ताकि मदरसों में नियुक्त होने वाले टीचर के लिए मानक तैयार हो सकें. इसके साथ ही अब मदरसों में बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम लागू करने का भी फैसला किया गया है.

Exit mobile version