अधर्म पर धर्म की जीत का प्रतीक: दशहरा पर पूरे देश में छाया खुशियों का उल्लास, तीन शुभ योग के साथ मनाया जा रहा यह पर्व

आज दशहरा पूरे देश भर में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. विजयदशमी पर्व को लेकर पूरे देश में उल्लास का माहौल छाया हुआ है. सोशल मीडिया पर सुबह से ही एक दूसरे को विजयदशमी की बधाई संदेश शुरू हो गए हैं.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत तमाम राजनीतिक दलों ने देशवासियों को विजयदशमी पर्व पर शुभकामनाएं दी हैं.

यह एक ऐसा पर्व है जो असत्य पर सत्य और बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रति के रूप में मनाया जाता है. अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि पर दशहरा का पर्व मनाया जाता है. साल में विजयादशमी की तिथि ऐसी है जिसे बहुत शुभ माना जाता है.

इस दिन बिना मुहूर्त के शुभ कार्य किए जा सकते हैं क्योंकि ये तिथि अबूझ मुहूर्त है. खासकर खरीदारी के लिए ये बहुत शुभ दिन माना जाता है. दिवाली और शादियों की शॉपिंग दशहरा से शुरू हो जाती है. विजयादशमी पर वाहन खरीदने का ज्यादा महत्व है.

विजयदशमी के दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) अपना स्थापना दिवस मना रहा है. संघ मुख्यालय नागपुर में आज सुबह पथ संचलन भी किया गया. इस मौके पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने संबोधित भी किया. भारत के सभी हिस्सों में दशहरा पर्व पर रावण के साथ कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतलों का दहन करने की परंपरा है.

देश में कर्नाटक के मैसूर और हिमाचल प्रदेश के कुल्लू का दशहरा विश्व प्रसिद्ध है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कुल्लू दशहरा उत्सव में पहुंच रहे हैं. यहां पर दशहरा देखने के लिए देश विदेश से हर साल लोगों की भारी भीड़ उमड़ती है. ऐसे ही उत्तराखंड के अल्मोड़ा का दशहरा भी प्रसिद्ध है.

अल्मोड़ा में रावण कुल के पुतलों को फूंकने की परंपरा है. यहां के लोगों ने इस विशिष्ट सांस्कृतिक पहचान को बचाए रखा है. दूर-दूर से लोग दशहरा महोत्सव को देखने के लिए अल्मोड़ा पहुंचते है. ऐसे ही राम नगरी अयोध्या में भी विजयदशमी पर्व पर दशहरा धूमधाम के साथ मनाया जाता है.

बता दें कि दशहरा या विजयादशमी पर तीन शुभ योग बन रहे हैं.‌‌ दशहरा के दिन रवि, सुकर्मा और धृति योग बनने से इस दिन का महत्व दोगुना हो रहा है. इन योगों का ज्योतिष में विशेष महत्व है. इन योगों में किए गए उपाय सिद्ध हो जाते हैं.

–शंभू नाथ गौतम




मुख्य समाचार

रोहित शर्मा ने ओडीआई क्रिकेट के भविष्य को लेकर अपनी राय दी: ‘यह एक अलग चुनौती है’

भारतीय क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा ने एक साक्षात्कार में...

विज्ञापन

Topics

More

    रोहित शर्मा ने ओडीआई क्रिकेट के भविष्य को लेकर अपनी राय दी: ‘यह एक अलग चुनौती है’

    भारतीय क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा ने एक साक्षात्कार में...

    सुप्रीम कोर्ट में नए वक्फ कानून के खिलाफ 20 से ज्यादा याचिकाएं दायर

    वक्फ (संशोधन) एक्ट-2025 को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल...

    महाराष्ट्र सरकार का बड़ा कदम: 9,000 युवाओं को कौशल प्रशिक्षण, 5,000 उद्यमियों को मिलेगा मार्गदर्शन

    महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITIs)...

    Related Articles