उत्‍तराखंड

उत्तराखंड: सामने आये नकल करके जेई परीक्षा पास करने वाले 49 के नाम, अब तक 61 नकलचियों की हुई पहचान

0

उत्तराखंड राज्य लोक सेवा आयोग ने नकल करके जेई की परीक्षा पास करने वाले 49 नकलचियों के नाम उजागर किए हैं। बता दे कि इससे पहले आयोग ने दस फरवरी 2022 को 12 नकलचियों के नाम वेबसाइट पर अपलोड किए थे। इन सभी अभ्यर्थियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसी के साथ नोटिस का जवाब न देने पर कार्रवाई की जाएगी।

हालांकि शासन से राज्य लोक सेवा आयोग को ग्रामीण निर्माण विभाग, सिंचाई, पंचायती राज, लघु सिंचाई, लोनिवि, ऊर्जा और आवास विभागों के कनिष्ठ अभियंताओं की सीधी भर्ती के लिए अधियाचन प्राप्त हुआ था। इसके बाद आयोग ने जेई के 735 पदों के लिए 2021 में भर्ती निकाली थी।

26 नवंबर 2021 से 17 दिसंबर 2021 तक परीक्षा फार्म भरे गए थे। सात से 10 मई 2022 तक जेई की परीक्षा हुई थी। लिखित परीक्षा में 3,853 अभ्यर्थी सफल हुए थे। सफल अभ्यर्थियों के साक्षात्कार की प्रक्रिया चल रही थी, लेकिन आयोग की पटवारी-लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक मामले की छानबीन के दौरान एसपी क्राइम रेखा यादव के नेतृत्व वाली एसआइटी को जेई और एई परीक्षा में गड़बड़ी का पता चला था।

जिसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर जांच हुई तो जेई और एई परीक्षा का भी पेपर लीक होने की बात सामने आई थी। इस पर कनखल थाने में एसआइटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जांच में पहले 12 अभ्यर्थियों के अनुचित साधन से परीक्षा में शामिल होने की पुष्टि हुई थी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version