नैनीताल की माल रोड का सर्किल रेट सबसे ज्यादा, जानिए आपके शहर में कितनी महंगी हुई जमीन

उत्तराखंड में नैनीताल के माल रोड पर जमीन खरीदना सबसे महंगा है। बता दे कि यहां का सर्किल रेट एक लाख रुपये प्रति वर्ग मीटर पहुंच गया है। इसी के साथ मसूरी मालरोड के 28 हजार व अल्मोड़ा माल रोड के सर्किल रेट 12 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर हो गए हैं।
वहीं, प्रदेश के मैदानी जिलों में बड़ी परियोजनाओं की वजह से जमीनों के सर्किल रेट बढ़ गए हैं। सरकार का तर्क है कि विसंगति दूर करने के लिए कई ऐसे भी क्षेत्र हैं, जहां सर्किल रेट में बढ़ोतरी शून्य या माइनस में है।

बता दे कि देहरादून घंटाघर से आरटीओ कार्यालय तक 50 हजार से बढ़कर 62 हजार रुपये, आरटीओ से मसूरी बाईपास तक 40 हजार से बढ़कर 55 हजार, मसूरी बाईपास से कुठालगेट तक 24 हजार से 50 हजार, डोईवाला में पांच हजार से आठ हजार, आईटी पार्क क्षेत्र में 14 हजार से 35 हजार रुपये, गुनियाल गांव में 12 हजार से बढ़कर 27 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर, दून दिल्ली एक्सप्रेसवे पर आर्केडिया ग्रांट के पास रेट 12 हजार से बढ़कर 18 हजार रुपये, केशववाला ईस्ट होपटाउन में रेट 7800 रुपये से बढ़कर 12 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर हो गया है।
इसी के साथ हरिद्वार-रुड़की बाईपास में बहादराबाद के निकट सर्किल रेट 14500 से बढ़कर 35 हजार रुपये, चंडीपुल से श्यामपुर थाना तक 15 हजार से बढ़कर 35 हजार, अपर रोड हरकी पौड़ी पर सर्किल रेट 52 हजार से बढ़कर 60 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर पहुंच गया।

ऊधमसिंह नगर काशीपुर एरोमा पार्क के पास सर्किल रेट 3800 से बढ़कर 7000 रुपये, किच्छा में 6000 रुपये से बढ़कर 14 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर पहुंच गया है।

मुख्य समाचार

अरविंद केजरीवाल को निकाला जा सकता है एनडीएमसी से, क्या सच में ऐसा है नियम!

दिल्ली की कंपकंपाती सर्दी में सियासत गरमा गई है....

महाकुंभ 2025 में बनाए जाएंगे 4 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, सीएम योगी की सरकार के नाम होगा ये खिताब

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में महाकुंभ...

Topics

More

    राशिफल 27-12-2024: कैसा रहेगा सभी राशियों के लिए आज का दिन, जानिए

    मेष: प्रोफेशनल व पर्सनल लाइफ दोनों ही आपकी बहुत...

    Related Articles