मसूरी: सिर्फ वीकेंड पर ही मिलेगी पर्यटकों को एंट्री, नई गाइडलाइनस जारी

कोरोना महामारी के बीच उत्तराखंड के मशहूर पर्यटन स्थल मसूरी में एंट्री के लिए प्रशासन ने नई गाइडलाइन जारी की है. प्रशासन के अनुसार पर्यटक को अब वीकएंड पर ही मसूरी जाने की अनुमति होगी. देहरादून के डीएम आर राजेश कुमार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि अब पर्यटक केवल वीकएंड पर ही मसूरी जा पाएंगे.

इसके अलावा पर्यटकों को आगमन से 72 घंटे पहले की कोविड की नेगेटिव रिपोर्ट साथ लानी होगी. साथ ही होटलों में 15,000 से अधिक पर्यटकों को ठहरने की अनुमति नहीं दी जाएगी. किसी भी व्यक्ति को तालाबों और नदियों में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

इसके अलावा डीएम ने पर्यटकों और निवासियों दोनों को चेतावनी देते हुए कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर थूकना प्रतिबंधित है. इसके बाबजूद भी अगर कोई एसा करते हुए पाया गया तो उससे 500 रुपये से 1,000 रुपये तक का जुर्माना वसूला जाएगा.

उधर राजधानी देहरादून में कोविड कर्फ्यू को 21 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है. जिलाधिकारी ने इस संबंध में निर्देश भी जारी कर दिए हैं.

मुख्य समाचार

उतराखंड कैबिनेट ने दी यूसीसी की नियमावली को मंजूरी, प्रदेश में जल्द होगा लागू

सोमवार को उत्तराखंड कैबिनेट ने समान नागरिक संहिता( यूसीसी)...

Topics

More

    उतराखंड कैबिनेट ने दी यूसीसी की नियमावली को मंजूरी, प्रदेश में जल्द होगा लागू

    सोमवार को उत्तराखंड कैबिनेट ने समान नागरिक संहिता( यूसीसी)...

    राशिफल 20-01-2025: आज इन राशियों पर रहेगी भगवान शिव की कृपा

    मेष-मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन...

    Related Articles