पंडित बनकर महिला से मिला मुस्लिम तांत्रिक, घर में सुख शांति की पूजा कराने के नाम पर ठगे 85 हजार रुपये

घर में सुख-शांति के लिये पूजा करने के नाम पर महिला को ठगने के मामले में पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक तांत्रिक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुधवार को इसकी जानकारी दी । पुलिस को एक शिकायत मिली थी, जिसमें शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि वह 19 नवंबर को फोन के माध्यम से एक व्यक्ति पंडित राहुल शास्त्री के संपर्क में आई।

महिला ने आरोप लगाया कि शास्त्री ने घर में सुख-शांति के लिये 3500 रुपये में ‘पूजा’ करने के लिये कहा और कुछ अनुष्ठान करने का भी सुझाव दिया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता ने उसके बैंक खाते में ये रुपये जमा करवा दिये और इसके बाद कुछ और रुपये जमा करवाये। उन्होंने बताया कि महिला उसके खाते में कुल 85,000 रुपये जमा करवा चुकी है ।

शिकायत में महिला ने यह भी आरोप लगाया कि शास्त्री उससे 55 हजार और रुपयों की मांग कर रहा था। पुलिस उपायुक्त (उत्तर पश्चिम) विजयंत आर्य ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी की पहचान हारून उर्फ मियां शाहजी बंगाली के रूप में की । वह जाकिर कॉलोनी मेरठ का रहने वाला है। उसे सोमवार को वहां से गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह एक तांत्रिक है और मियां शाहजी बंगाली के नाम से उसका एक वेब पोर्टल है । पुलिस ने बताया कि उसने अपने बेटे को सिखाया कि अनुष्ठान कैसे आयोजित करना है। मामले में उसे सह आरोपी बनाया गया है। आरोपी ठगी की रकम अपनी जान-पहचान के किसी दूसरे व्यक्ति के खाते में जमा करवाता था।

पुलिस को पता चला कि हारून गूगल पर मियां शाहजी बंगाली के नाम से रजिस्टर्ड है, जो एक तांत्रिक है और समस्याओं का समाधान करने का दावा करता है। पुलिस ने बताया कि हारुन पहले हत्या के एक मामले में शामिल रहा है ।

मुख्य समाचार

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में मुठभेड़, सुरक्षा बलों ने दो नक्सलियों को किया ढेर

​छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों...

नागपुर में एल्युमिनियम फॉयल फैक्ट्री में आग और विस्फोट, पांच लोगों की मौत

महाराष्ट्र के नागपुर जिले के उमरेड MIDC क्षेत्र में...

विज्ञापन

Topics

More

    छत्तीसगढ़ के बीजापुर में मुठभेड़, सुरक्षा बलों ने दो नक्सलियों को किया ढेर

    ​छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों...

    पाकिस्तान में भूकंप, 5.8 रही तीव्रता

    इस्लामाबाद| पाकिस्तान के संजवाल से 12 किलोमीटर पूर्वोत्तर में...

    ​UPI सेवा में फिर से व्यवधान: गूगल पे, पेटीएम, फोनपे पर लेन-देन में परेशानी

    एक बार फिर, भारतीय उपभोक्ताओं को यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफ़ेस...

    Related Articles