क्राइम

मर्डर केस – पहलवान सुशील कुमार कर सकते हैं आत्मसमर्पण, व्हाट्सएप काल कर दी जानकारी

0

सागर धनखड़ अपहरण-हत्याकांड में मुख्य आरोपी सुशील कुमार अब आत्मसमर्पण करने की फिराक में है। वह एक दो दिन में दिल्ली-एनसीआर की किसी कोर्ट में आत्मसमर्पण करता सकता है।

इसे लेकर सुशील की तरफ से मॉडल टाउन थाने के पुलिसकर्मी को व्हाट्सएप काल से यह जानकारी भी दी गई है।

जांच से जुड़े वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुशील एवं उसके साथियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। यही नहीं दबाव बनाने के लिए ससुर, पत्नी एवं अन्य परिजनों से लगातार पूछताछ भी की जा रही है।

इस बीच सूचना मिली थी कि सुशील अपने वकील के माध्यम से अग्रिम जमानत की अर्जी दायर करने वाला था लेकिन गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद से उसकी यहयोजना धरी रही गई है।

बताया जाता है कि परिजनों एवं जानकारों से पूछताछ में मालूम हुआ है कि सुशील अब अदालत में आत्मसमर्पण करने की तैयारी बात कही थी।

सूत्रों के अनुसार रविवार को माडल टाउन थाने के पुलिसकर्मी के पास सुशील ने व्हाट्स एप काल कर आत्मसमर्पण करने की बात कही है। माना जा रहा है कि वह ऐसा करके परिजनों पर पड़ने वाले दबाव को कम करना चाहता है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version