टीकाकरण में अव्वल बना मुंबई: 1 करोड़ लोगों को वैक्सीन देने वाला देश का पहला जिला बना

देश में जहाँ कोरोना मामले बढ़ रहें हैं वही महामारी के खिलाफ तेज गति से वैक्सीनेशन अभियान भी चलाया जा रहा है. जिसमे महाराष्ट्र का मुंबई पहले स्थान में है. मुंबई एक करोड़ लोगों को करोड़ लोगों को कोरोना की वैक्सीन देने वाला देश के पहला जिला बन गया है. कोविन पोर्टल पर अपलोड किए गए आंकड़ों के अनुसार, मुंबई ने अब तक 1,00,63,497 लोगों को वैक्सीन की खुराक दी है. इनमें से 72,75,134 को पहली खुराक मिली है, जबकि 27,88,363 को दोनों मिली हैं.

रिपोर्ट मुताबिक पता चला है कि मुंबई जिले में 507 जगहों पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. इनमें से 325 सरकारी केंद्र हैं, जबकि 182 निजी अस्पतालों हैं. पोर्टल के अनुसार 27 अगस्त को 1,77,017 लोगों को टीका लगाया गया. जो की पिछले 30 दिनों में सबसे ज्यादा था.

इस बीच, मुंबई में शुक्रवार को 422 नए कोविड -19 मामले दर्ज किए गए. ये लगातार तीसरी दिन है जो 400 से अधिक कोरोना मामले सामने आए हैं. अब कुल मिलाकर कोरोना का आंकड़ा 7,45,434 हो गया है, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 15,987 हो गई.

मुख्य समाचार

IPL 2025: गुजरात टाइटंस की शानदार जीत, सिराज और बटलर ने दिखाया दम

​गुजरात टाइटंस (GT) ने बुधवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम...

PM मोदी बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के लिए थाईलैंड रवाना, श्रीलंका दौरा भी करेंगे

​प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार, 3 अप्रैल 2025 को थाईलैंड...

Topics

More

    IPL 2025: गुजरात टाइटंस की शानदार जीत, सिराज और बटलर ने दिखाया दम

    ​गुजरात टाइटंस (GT) ने बुधवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम...

    वाशिंगटन की रूफिंग कंपनी पर छापा, 37 अवैध प्रवासी कर्मचारी गिरफ्तार

    ​अमेरिका के वाशिंगटन राज्य में बेलिंघम स्थित माउंट बेकर...

    Related Articles