मंगलवार को उस समय सभी चौंक गए, जब उन्हें पता चला कि भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना और सिंगर गुरु रंधावा सहित 34 लोगों को पुलिस ने मुंबई हवाई अड्डे के पास कोरोना के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन के चलते हिरासत में ले लिया है। हालांकि बाद में उन्हें जमानत पर रिहा भी कर दिया गया।
इस दौरान कुछ महिलाओं को भी गिरफ्तार किया गया था, लेकिन पुलिस ने उनके बारे में जानकारी नहीं दी। जमानत मिलने के बाद रैना की मैनेजमेंट टीम ने इस मुद्दे पर सफाई भी दी। पुलिस द्वारा रैना-रंधावा सहित कई फेमस सिलेब्रिटीज के हिरासत में लिए जाने के बाद ही मुंबई पुलिस का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
मुंबई पुलिस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा, ” पार्टी (नहीं) चलेगी टिल सिक्स इन द मॉर्निंग! पुलिस ने मुंबई के अंधेरी के एक नाइट क्लब में रात के तीन बजे छापा मारा जहां कोविड-19 के उल्लंघन में 34 लोगों को हिरासत में लिया गया।
इसमें 19 लोग दिल्ली और पंजाब के थे जिसमें कुछ सिलेब्रिटीज भी शामिल हैं।” जैसे-जैसे यह खबर लोगों को पता चलने लगी, वैसे-वैसे लोग मुंबई पुलिस के इस काम की तारीफ करने लगे।