ताजा हलचल

मुंबई मनी लॉड्रिंग केस: नवाब मलिक के गिरफ्तारी के बाद अब शिव सेना नेता यशवंत जाधव के घर पहुंची ईडी

मुंबई मनी लॉड्रिंग केस में महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) की एक टीम मुंबई में शिवसेना नेता यशवंत जाधव के घर पर दस्तक दिया है. इस मामले में गुरुवार को नवाब मलिक के भाई कप्‍तान मलिक से भी पूछताछ हुई थी.

बता दें की बुधवार को ईडी ने आठ घंटे की पूछताछ के बाद महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक को गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद उन्हें मेडिकल चेकअप के लिए जेजे अस्पताल लाया गया.

जानकारी के अनुसार मुंबई बम ब्लास्ट के आरोपी और दाऊद इब्राहिम से संबंधित लोगों के आर्थिक लेन-देन के मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया है. ईडी ने कुछ दिनों पहले ठाणे जेल से दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को कस्टडी में लेकर उससे पूछताछ की. इकबाल कासकर ने अपनी पूछताछ में नवाब मलिक का नाम लिया है.

Exit mobile version