अतीक जैसे मुख्तार का न हो जाए मर्डर, हाईकोर्ट में गिड़गिड़ाया माफिया

माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को भी डर सता रहा है कि कहीं उसका हश्र भी अतीक अहमद की तरह न हो जाए। उसने हाईकोर्ट से सुरक्षा के लिए गुहार लगाई है। इसके बाद डीजी जेल को मुख्तार अंसारी की समुचित सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रयागराज में पिछले महीने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की मेडिकल कराने के लिए जाते वक्त हत्या हो गई र्थी।

दोनों प्रयागराज उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी थे। मेडिकल के वक्त मीडियाकर्मियों की वेशभूषा में आए तीन युवकों लवलेश तिवारी, अरुण मौर्य और सनी सिंह ने गोलियों से भून डाला था। हाईकोर्ट ने निर्देश दिया है कि मुख्तार अंसारी को जेल से अदालत में पेशी के दौरान कहीं भी रास्ते में रोका न जाए।

मुख्तार अंसारी और गाजीपुर से सांसद उनके भाई अफजाल अंसारी को पिछले हफ्ते एमपी.एमएलए कोर्ट ने कृष्णानंद राय हत्याकांड में 10 साल की सजा सुनाई थी। अफजाल को 4 साल की कैद हुई थी और इस आधार पर उन्होंने गाजीपुर लोकसभा सीट से सदस्यता भी गंवा दी। हालांकि मुख्तार के खिलाफ दर्जनों मुकदमें लंबित हैं जिनमें लगातार सुनवाई चल रही है।

इन मुकदमों मे पेशी के दौरान मुख्तार अंसारी को एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जाता है। ऐसे में उसे अंदेशा है कि कहीं अतीक अहमद की तरह उसकी हत्या न हो जाए।

मुख्य समाचार

पीएम मोदी ने स्टालिन सरकार पर साधा निशाना, ‘तमिल भाषा पर गर्व तो हस्ताक्षर अंग्रेजी में क्यों!

प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के रामेश्वरम में...

Topics

More

    Related Articles