ताजा हलचल

मुकेश अंबानी बने दादा, बहू श्लोका मेहता ने बेटे को दिया जन्म

नीता अंबानी और मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी और उनकी पत्नी श्लोका मेहता माता-पिता बन गए हैं. श्लोक ने आज यानी 10 दिसम्बर को बेटे को जन्म दिया. बच्चे के आगमन से अंबानी परिवार बेहद खुश है.बता दें कि आकाश और श्लोका ने साल 2019 के मार्च में शादी की थी. बेटे के आगमन के लिए आकाश और श्लोका को बधाईयां मिल रही हैं

अंबानी परिवार के प्रवक्ता ने इस खबर को लेकर बयान जारी किया है. बयान में बताया गया है कि भगवान कृष्ण के आशीर्वाद से श्लोका और आकाश अंबानी आज मुंबई में एक बेटे के माता-पिता बन गए हैं. नीता और मुकेश अंबानी पहली बार दादा-दादी बनने से बेहद खुश हैं. 

बयान में आगे कहा गया कि धीरुभाई अंबानी और कोकिलाबेन अंबानी के पर-पोते का स्वागत खुशी से किया गया है. मां और बच्चा ठीक हैं. इस नए सदस्य के आगमन से मेहता और अंबानी परिवार में अपार खुशी का माहौल है. 

Exit mobile version