ताजा हलचल

MP: मौत का डर गुटखे की तलब के आगे पड़ा फ़ीका, गुटखे की दुकान पर तलबगारों की भारी भीड़

0

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की बेकाबू रफ्तार के बीच अलग-अलग स्थानों से लोगों की लापरवाही के मामले भी नहीं थम रहे हैं. ताज़ा मामला श्योपुर जिले के वीरपुर कस्बे के है जहां गुटखा के तलबगारों ने एक हफ्ते के कोरोना कर्फ्यू के बीच एक दुकान पर भीड़ जमा कर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा दी.

गुटखे के लिए उमड़ी भारी भीड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने दुकान संचालक के खिलाफ केस दर्ज करते हुए दुकान सील कर दी है.

श्योपुर जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की रोकथाम के लिए प्रशासन द्वारा लागू किए गए कोरोना कर्फ्यू के बीच शुक्रवार सुबह सामने आई ये तस्वीरें वीरपुर कस्बे की है, जहां एक किराना स्टोर पर गुटखे के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.

लोगों ने सामाजिक दूरी का पालन तो दूर मास्क पहनकर कतार में लगना भी उचित नहीं समझा.
लापरवाही की तस्वीरें एक शख्स ने मोबाइल कैमरे में कैद कर जब सोशल मीडिया में वायरल की तो पुलिस प्रशासन हरकत में आया और दुकान सील कर स्टोर संचालक सतीश गर्ग के खिलाफ धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है.

यहां बता दें कि जिले में 26 अप्रैल तक कोरोना कर्फ्यू लागू किया गया है और इस दौरान सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक किराना दुकानों को होम डिलेवरी की छूट दी गई जिसका दुकानदार बेजा फायदा उठा रहे हैं तो गुटखा के तलबगार कोरोना के कहर के बीच कोविड गाइड लाइन की धज्जियां उड़ा रहे हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version