एग्जिट पोल्स के बाद हलचल: मतगणना से पहले दलों का हाईलेवल मंथन शुरू, यूपी-उत्तराखंड में चढ़ा सियासी पारा

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल आने के बाद सियासी पार्टियों में जबरदस्त हलचल है. यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर में 10 मार्च मतगणना को लेकर हाईलेवल की बैठकों का दौर शुरू हो गया है. अब तक के सभी एग्जिट पोल्स के अनुसार यूपी में बीजेपी की वापसी नजर आ रही है. वहीं, पंजाब में आम आदमी पार्टी, मणिपुर में भी बीजेपी सरकार के संकेत हैं. उत्तराखंड में भाजपा और कांग्रेस के बीच करीबी टक्कर है तो गोवा में कांटे की टक्कर का अनुमान एग्जिट पोल में जताया गया है. उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत अपनी-अपनी सरकार बनाने के दावे कर रहे हैं. चुनाव के परिणाम से पहले आए एग्जिट पोल के नतीजों ने उत्तराखंड में भाजपा और कांग्रेस दोनों के चेहरे पर खुशी बिखेर दी है.

कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर के नेताओं का राजधानी देहरादून में जमावड़ा है. प्रदेश महामंत्री संगठन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि प्रदेश कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक है. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, तीनों सह प्रभारी दीपिका पांडे सिंह, कुलदीप इंदौरा, राजेश धर्माणी, मुख्य पर्यवेक्षक मोहन प्रकाश जोशी भाग लेंगे. वहीं मतगणना से पहले भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी राजधानी देहरादून में डेरा डाल लिया है.

विजयवर्गीय के अचानक देहरादून दौरे को लेकर सियासी हलचलें बढ़ गई हैं. विजयवर्गीय यहां पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर मंथन करने में लगे हुए हैं. ‌मतगणना से ठीक पहले कैलाश विजयवर्गीय की उत्तराखंड में उपस्थिति को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपनी पार्टी के नेताओं को अलर्ट कहा कि खरीद-फरोख्त में माहिर खिलाड़ी एक बार फिर उत्तराखंड पहुंच चुका है, हालांकि कांग्रेस पहले से सचेत है.

मुख्य समाचार

राशिफल 25-12-2024: आज रविवार को सभी राशियों का कैसा रहेगा दिन, जानिए

मेष: जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा. नौकरी-चाकरी की स्थिति...

अमित शाह से मिले सीएम धामी, उत्तराखंड के विकास पर हुई विस्तृत चर्चा

मंगलवार को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह...

Topics

More

    राशिफल 25-12-2024: आज रविवार को सभी राशियों का कैसा रहेगा दिन, जानिए

    मेष: जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा. नौकरी-चाकरी की स्थिति...

    अमित शाह से मिले सीएम धामी, उत्तराखंड के विकास पर हुई विस्तृत चर्चा

    मंगलवार को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह...

    सीएम धामी ने दी प्रदेश वासियों को क्रिसमस की बधाई

    सीएम पुष्कर सिंह धामी ने क्रिसमस के अवसर पर...

    Related Articles