आज सुबह उत्तराखंड में घटित हुई एक घटना ने पुलिस विभाग के साथ पूरे प्रदेश को दुखी कर दिया. मॉर्निंग वॉक पर निकले युवा सिपाही की हाथी ने जान ले ली. बता दें कि सोमवार सुबह कोटद्वार-पुलिंडा मार्ग पर कांस्टेबल मनजीत सिंह सुबह करीब 6 बजे अपने दोस्त के साथ टहलने निकले थे. मॉर्निंग वॉक से लौटते समय रास्ते में सिपाही मनजीत पर हाथी ने हमला कर दिया. हाथी से बचने के लिए दोनों ने दौड़ लगा दी. तेज दौड़ने की वजह से कांस्टेबल मनजीत सिंह सड़क पर गिर गए. पीछे से आ रहे गुस्साए हाथी ने मनजीत को सड़क पर पटक दिया.
गुस्साए हाथी को देखकर सिपाही के दोस्त और अन्य लोग भागने लगे. हादसे के बाद हाथी के जाने पर गंभीर रूप से घायल सिपाही मनजीत सिंह को तत्काल बेस चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बता दें कि मनजीत सिंह देहरादून के विकास नगर के निवासी थे. इनकी ड्यूटी एएसपी कार्यालय में तैनात थी. इस घटना के बाद उत्तराखंड पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है. बता दें कि उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में हाथियों के हमले की आए दिन वारदात होती रहती है.