क्राइम

हरियाणा: खेत में मिली मां-बेटे की लाश

Advertisement

हरियाणा के रोहतक जिले से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। बता दे कि आईएमटी थाना क्षेत्र के बलियाणा गांव में खेत पर मां-बेटे का शव मिलने से सनसनी फैली हुई है।

मामले की ख़बर मिलते ही ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचित किया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने साक्ष्य जुटाने के साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इसी के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ में पाया कि ये शव गांव में रहने वाले मां-बेटे के हैं। जिनकी पहचान राजबाला (50 साल) और प्रशांत (22 साल) के रूप में हुई। इस दौरान पुलिस के हाथ सल्फास की डिब्बी लगी।

इसको लेकर आईएमटी थाना SHO कैलाश चंद का कहना है कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेजा गया है। ये आत्महत्या है या हत्या, यह जांच के बाद मालूम पड़ेगा। हमने आसपास से सबूत इक्कठा किए हैं।

Exit mobile version