देशभर में कोरोना के मामले में फिर बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. तीसरी लहर की आशंका के बीच बीते 24 घंटे में दो महीने बादसबसे अधिक संक्रमण के मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना के 47,092 नए मामले आए हैं जबकि 509 लोगों की मौत हो गई.
देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 3,89,583 हो गयी है. वहीं मृतकों की संख्या 4,39,529 हो गई है और अब तक कुल स्वस्थ मरीजों की संख्या 3,20,28,825 हो गई है.
कोरोना के मामले में वृद्धि ने लोगों के साथ-साथ भारत सरकार की चिंता बढ़ा दी है. केंद्र सरकार ने त्यौहार के मौसम में सावधान रहने के लिए कहा है एवं कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करवाने को कहा है.
वही केरल की बात करें तो बीते 24 घंटे में कोरोना के 32,803 मामले सामने आए हैं और 173 लोगों की मौत हो गई. केरल के सात जिले (एर्नाकुलम, त्रिशूर, कोझीकोड, पलक्कड़, कोल्लम और कोट्टायम) में रोजाना 2000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं.
उधर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालयके अनुसार एक सितंबर तक देशभर में 66 करोड़ 30 लाख 37 हजार कोरोना वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी हैं. बीते दिन 81.09 लाख टीके लगाए गए.
India reports 47,092 new #COVID19 cases, 35,181 recoveries and 509 deaths in last 24 hours, as per Health Ministry
— ANI (@ANI) September 2, 2021
Total cases: 3,28,57,937
Active cases: 3,89,583
Total recoveries: 3,20,28,825
Death toll: 4,39,529
Total vaccination: 66,30,37,334 (81,09,244 in last 24 hours) pic.twitter.com/SJDvg3FQOH