उत्‍तराखंड

Uttarakhand: आम के बाग में मरे पड़े मिले दो दर्जन से अधिक बंदर, मचा हड़कंप; मामले में नौ पर मुकदमा दर्ज

0

काशीपुर में बाजपुर रोड पर जैतपुर फार्म के पास करीब 90 एकड़ में फैले आम के बाग में दो दर्जन से अधिक बंदरों के संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में आइटीआइ थाने की पुलिस ने नौ लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। बता दे आइटीआइ थाना प्रभारी निरीक्षक आशुतोष सिंह ने बताया कि 18 जून को 112 पर सूचना प्राप्त हुई कि बाजपुर रोड स्थित हुंडई शोरूम के सामने आम के बाग में बंदरों को जहर देकर मार दिया गया है।

सूचना पर प्रभारी निरीक्षक फोर्स के साथ आम के बाग के पास पहुंचे। तो वहां पर देखा कि कई बंदर मृत पड़े हैं। जिन्हें पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। आम के बाग में मैनेजर समेत नौ लोग थे। जिन्हें हिरासत में लेकर थाना लाया गया। प्रभारी निरीक्षक आशुतोष सिंह ने बताया कि सभी आरोपियों पर धारा 295क आईपीसी, 11ठ पशु क्रूरता अधिनियम एवं धारा 9/51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। सभी आरोपितों को कोर्ट में पेश करके जेल भेजा जाएगा। इसके साथ ही मामले में और गहराई से जांच करते हुए जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है। अगर मामले में अन्य भी आरोपित शामिल होंगे तो उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version